यह भी देखना होगा कि महेंद्र सिंह धोनी मैच में मिशेल सेंटनेर की बायें हाथ की धीमी गेंदबाजी का कैसे सामना करते हैं क्योंकि दोनों का सामना चेन्नई सुपर किंग्स में कई बार हो चुका है।
टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोल्स ने पारी का आगाज किया। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत की। भारत को चौथे ओवर में पहली सफलता मिली जब बुमराह ने गुप्टिल को 1 रन पर आउट किया। 19वें ओवर में जडेजा ने निकोल्स को पवेलियन भेजा। पारी के 36वें ओवर में चहल ने विलियमसन को आउट किया।